
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड क्या है और आप कैसे इसके लिए आप Apply कर सकते है आज हम जानेंगे. साथ ही हम जानेंगे कि इसके फायदे क्या है.
जीवन में बीमारियां अक्सर आती रहती है, कुछ बीमारियां छोटी होती है तो कुछ बड़ी. जब कोई बड़ी बीमारी होती है तो इलाज के दौरान डॉक्टर को मरीज की पुरानी मेडिकल हिस्ट्री जानने की जरुरत होती है. ऐसे में ज्यादातर लोगों के पास पुराने इलाज के कागज नहीं होते है.
इसी समस्या का समाधान Digital Health ID Card है. जिसमें मरीज की छोटे से लेकर बड़ी बीमारी तक की डिटेल्स होती है और कौनसी दवा मरीज को दी गयी थी इसकी भी जानकारी होती है. यही नहीं मरीज का इलाज किस डॉक्टर ने किया था, ये भी डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड में होता है.
हेल्थ आईडी कार्ड के लिए किन डाक्यूमेंट्स की होती है जरुरत?
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के लिए बहुज ज्यादा चीजों की आवशयकता नहीं होती है. इसके लिए आपको सिर्फ मोबाइल नंबर की जरुरत होगी. इसी से आपका हेल्थ आईडी कार्ड बन जायेगा. तो आईये जानते है कैसे आप Digital Health ID Card के लिए apply कर सकते है.
1. सबसे पहले आप सरकार की नेशनल हेल्थ की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएँ.
2. इसके बाद आधार कार्ड या मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें.
3. अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में डालना होगा.
4. इसके बाद आपके पास एक फॉर्म खुलकर आएगा, जिसमें कुछ डिटेल्स देनी होगी.
5. फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दीजिये और आपका हेल्थ आईडी कार्ड बन जायेगा.
6. अब आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
One Nation One Health Card की अहम बातें
जैसा की हमने आपको बताया कि Health ID Card डिजिटल तरीके से व्यक्ति की हेल्थ की जानकारी सुरक्षित रखता है। कार्ड की मदद से किसी भी राज्य में डॉक्टर किसी भी मरीज का हेल्थ स्टेटस जान सकते है. इसमें सरकार की भी पूरी भागीदारी होती है जैसे:-
- सेंट्रल गवर्नमेंट
- स्टेट गवर्मेंट
- प्रोग्राम मैनेजर
- रेगुलेटर
- एसोसिएशन
- डेवलपमेंट पार्टनर्स/एनजीओस
- नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन
- एडमिनिस्ट्रेटर
- हेल्थ केयर प्रोफेशनल
- अदर प्रैक्टिशनर्स
- डॉक्टर्स
- हेल्थ टेक कंपनी
- टीपी ए इंस्यूरर्स
- लैब्स, फार्मेसी, वैलनेस सेंटर
- हॉस्पिटल क्लीनिक
- पॉलिसी मेकर
- प्रोवाइडर
- एलाइट प्राइवेट एंटिटी
- हेल्थ केयर प्रोफेशनल
तो इसी बात से आप समझ गए होंगे कि Digital Health ID Card से आपको कितना लाभ होने वाला है. इसी लिए अबतक करोड़ों लोग इसे बनवा चुके है.
Digital Health ID Card के फायदे
1. Digital Health ID Card नागरिकों के सभी तरह की स्वस्थ समस्या की जानकारी रखता है.
2. जिसकी वजह से पुराने इलाज के पर्चे खो जाने पर भी जानकारी सुरक्षित रहती है.
3. कार्ड के जरिये डॉक्टरों और चिकत्सालय की जानकारी मिल जाती है।
4. डॉक्टर बीमार व्यक्ति का इलाज तेज़ी से कर सकता है.
5. इस कार्ड की वजह से इलाज में ट्रांसपेरेंसी रहती है.
निष्कर्ष:- इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Digital Health ID Card क्या है और आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते है. इसके साथ ही इसके फायदे के बारे में भी हमने आपको बताया है. अगर आपके मन में और कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है.